डीएम ने ली कांवड़ मेले की तैयारियोें के संबंध में बैठक

Prashan Paheli
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कैंप कार्यालय में कांवड़ मेले की तैयारियों के दृष्टिगत एक बैठक आहूत की। जिलाधिकारी ने बैठक में कांवड़ मेले की तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। इसमें अधिकारियों ने जिलाधिकारी को कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मूलभूत आवश्यकताओं मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग का समतलीकरण, शेल्टर बनाने, मेडिकल शिविरों की स्थापना, दिशा सूचक बोर्ड स्थापित करने, हाथियों एवं जंगली जानवरों से बचाव आदि के सम्बन्ध में अब तक कराये गये कार्यों की प्रगति की विभागवार विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी विभाग से सम्बन्धित कार्य में अगर कहीं कोई कमी रह गयी है तो, उसे यथाशीघ्र पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कहीं पर भी कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता, एएसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ल, चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, ईई ज्वालापुर यूपीसीएल अरविंद कुमार, ईई लोक निर्माण सुरेश तोमर, एसएमएनए हरिद्वार श्याम सुंदर प्रसाद, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, एसएमएनए नगर निगम रुड़की सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। [contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
Next Post

आपदा से निपटने को एनडीआरएफ की 6 टीमों को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया

देहरादून: 15वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एफ० को आपदा से निपटने के लिए जिला उधमसिंह नगर के गदरपुर में स्थापित किया गया है। 15वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एफ० द्वारा मानसून 2022 के मध्यनजर उत्तराखण्ड के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुए 06 टीमों को अलग-अलग जिलों (अल्मोड़ा, पिथौरागढ, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग (केदारनाथजी) एवं […]

You May Like