हेमकुंड मार्ग पर धीमी गति से हो रहे कार्यों पर डीएम ने जतायी नाराजगी

Prashan Paheli
गोपेश्वर: जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित यात्री अवस्थापना सुविधा कार्यों और बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर कतिपय कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोनिवि को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल रास्ते के मोडों का सुधारीकरण, घांघरिया में बाईपास मार्ग, पुलना से घांघरियां तक रेलिंग और स्टोन सेट पेवमेंट, घांघरियां से हेमकुंड तक रेलिंग व सतह मरम्मत, विभिन्न स्थानों पर रेन शेल्टर, यात्री शेड, घोड़ा पड़ाव, बैंच, साइनेज, माइल स्टोन और पुलना में पार्किंग निर्माण कार्य संचालित है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के बैठने के लिए यात्रा मार्ग पर बैंच लगाने के लिए सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करें। पयर्टन अधिकारी को अटलकोटी में सुलभ का शीघ्र शुरू कराने और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मार्ग में खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी कहा कि जहां पर भी बिजली, पेयजल लाइन या अन्य परिसंपत्तियों को शिफ्ट किया जाना है, उसको तत्काल शिफ्ट करें। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य शुरू करने के लिए प्लान एवं रिर्सोस पहले से तैयार रखना सुनिश्चित करें, ताकि बरसात कम होते ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों को तेजी से शुरू किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में वन-वे लूप रोड, बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण के तहत संचालित कार्यों की गहनता से प्रगति समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। वीसी में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा आदि मौजूद थे।
Next Post

ब्यूटी पार्लर में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की मॉडल कॉलोनी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में बुधवार तड़के अचानक आग लग गई. ब्यूटी पार्लर का शटर बंद होने के कारण जब तक आग लगने का पता चला, तब तक अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था. धुआं निकलता देख लोगों […]

You May Like