जिलाधिकारी ने सीएसआर मद से प्राप्त एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Prashan Paheli

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने सीएसआर मद से प्राप्त एम्बुलेंस को अपने शिविर कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर आम जन की सेवा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एसके झा, उप महाप्रबंधक वीएस रावत आईओसी, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रोशन सीएसआर उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक एएनडब्ल्यू सीसी एण्ड सीएसआर इण्डियन आयल कार्पोरेशन लि. पानीपत रिफाइनरी ने आज पच्चीस लाख दो हजार दो सौ छब्बीस रूपये की धनराशि के एम्बुलेंस एवं अन्य चिकित्सा उपकरण जैसे ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर इत्यादि स्वास्थ्य विभाग को जनहित में समर्पित किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। पानीपत रिफायनरी पिछले 3 वर्ष से आकांक्षी जनपद में सीएसआर मध्य से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं, जिसके तहत स्मार्ट क्लासेस सिलाई मशीन एंबुलेंस सोलर पैनल इत्यादि आकांक्षी जनपद को दिए है। इंडियन ऑयल पानीपत रिफायनरी के इस सहयोग के लिए जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने उनका धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की आशा जताई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि इन उपकरणों को कुंभ मेले के दौरान पूरी तरह से प्रयोग किया जाएगा।

Next Post

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। सभी निर्वाचित भाजपा सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से भेंट की व सभी को नए दायित्व के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी ने पूर्ण निष्ठा व […]

You May Like