हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने गंगा घाटों पर पीआरडी, होमगार्ड व वाॅलेंटियर की तैनाती किस प्रकार से रहेगी इसको लेकर मालवीय घाट पर पीआरडी जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने पीआरडी जवानों को पंक्तिबद्ध कराने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि कुम्भ आयोजन पर पीआरडी जवानों को स्वंय कोरोना सुरक्षा उपायों को अपनाकर आने वाले श्रद्धालुओं से भी इसका पालन कराना है। सभी पीआरडी जवानों का कोरोना टीकाकरण करने के निर्देश डीओ पीआरडी को दिये। स्नान दिनों पर किस प्रकार जवानों के द्वारा श्रद्धालुओं को गाइड करना है, क्या व्यवहार और आचरण अपनाना है किस प्रकार से मुस्तैद रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है समझाया।
जिलाधिकारी ने पीआरडी और वाॅलेंटियर किस प्रकार कितनी दूरी पर घाटों पर तैनात होंगे यह भी जवानों को प्रयोगात्मक ढंग से समझाया। सभी जवान मधूर व्यवहार के साथ कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के तहत मास्क, शाररिक दूरी, सेनेटाइज आदि का पालन सुनिश्चित करेंगे और करायेंगे बताया।
इस अवसर पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कृष्ण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बीके मिश्र, डीओ पीआरडी श्री वरद जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्री केके अग्रवाल, सहायक निदेशक डेयरी श्री पीयूष आर्य सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने साप्ताहिक कोरोनो ब्रिफिंग के दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया
Sat Feb 20 , 2021