चमोली ग्लेशियर टूटने की घटना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने किया जनपद में अलर्ट जारी

Prashan Paheli

हरिद्वार।  जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने चमोली ग्लेशियर टूटने की घटना के मद्देनजर जनपद में अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के तटवर्ती इलाकों के लोगों को नजदीकी चिन्हित आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जा रह है। स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया गया है। कुम्भ मेला के लिए नदी किनारे काम कर रहे मजदूरो को आगाह कर खाली करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
इसके अतिरिक्त जनपद का इंसिडेंट रिस्पाॅस सिस्टम एक्टिव हो गया है। जनपद की सभी बाढ़ चौकियों को भी सक्रिय कर लिया गया है।
सिस्टम की सजगता के साथ रिस्पाॅस टाइम भी नोट किया जा रहा है कि सिस्टम कितनी तेजी से लोगों की सुरक्षा के लिए रिस्पाॅस कर रहा है। सभी हालातों पर निगरानी निरंतर रखी जा रही है। लोगों से झूठी अफवाह न फेलाने व भय का वातावरण न बनाने की अपील की जाती है।

Next Post

बाध टूटने के बाद काम कर रहे 150 मजदूरों के गायब होने की आशंका

देहरादून। चमोली जिले के जोशीमठ में एक ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने बताया है कि इससे आसपास की आबादी खतरे में आ गई है।बताया जा रहा है कि  इससे पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 150 मजदूर गायब हैं। इससे आसपास के गाँव […]

You May Like