जिला बदर अपराधी गिरफ्तार, गुंडा एक्ट के तहत की कार्रवाई

Prashan Paheli

हरिद्वार: प्रशासन के दो माह के लिए जिला बदर घोषित करने के बाद भी शहर में रह रहे एक आराेपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बताया गया कि बहादराबाद निवासी सोनू को सितम्बर में दो माह के लिए जिला बदर किया था, लेकिन सजा की अवधि पूरी होने से पहले ही वह वापस लौट आया और खुलेआम घूमने लगा। आरोपित के थाना क्षेत्र में घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसआई आनन्द मेहरा, कांस्टेबल वीरेंद चौहान व कुशलानन्द पृथ्वीराज चौहान ने कालेज रोहालकी के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की भी है।

Next Post

2024 की मकर संक्रांति पर भक्तों के लिए खुलेगा राम मंदिर

अयोध्या: मकर संक्रांति के अवसर पर गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना के बाद जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पत्रकारों के एक चुनिंदा समूह को बताया कि मंदिर भूकंप प्रतिरोधी […]

You May Like