धनकड़ बनाम अल्वा: देश आज चुनेगा उप राष्ट्रपति

Prashan Paheli
नई दिल्ली: देश के नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान होगा। संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक चलने वाली मतदान प्रक्रिया के बाद वोटों की गिनती और देर शाम देश के नये उप राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनकड़ (71 वर्ष) और संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा (80 वर्ष) के बीच मुकाबला है। राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले समाजवादी पृष्ठभूमि के जगदीप धनकड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। जबकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रहीं मार्ग्रेट अल्वा राजस्थान सहित गोवा, गुजरात और उत्तराखंड की राज्यपाल के रूप में काम कर चुकी हैं। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और 11 अगस्त को नये उप राष्ट्रपति शपथ लेंगे।
Next Post

पाकिस्तानी पहलवान को हराकर दीपक पुनिया ने जीता स्वर्ण

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेल 2022 के आठवें दिन यानी शुक्रवार को भारतीय पहलवानों का दबदबा रहा। भारत के उभरते पहलवान दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर भारत को नौवां स्वर्ण पदक दिलाया। इसके साथ उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पहला […]

You May Like