नकल पर नकेल कसने को धामी सरकार, चीटिंग करने वाले अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे 10 साल तक सरकारी एग्जाम

Prashan Paheli

देहरादून:   उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई सरकारी एग्जाम में पेपर लीक और नकल की घटनाएं सामने आने से अब सरकार सख्त हो गई है। ताजा मामला पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का है। पेपर लीक और नकल की घटनाओं से परेशान सरकार ने भी इससे निपटने के लिए कानून लाने की तैयारी कर ली है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी परीक्षा में नकल करने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि चीटिंग करते पाए गए उम्मीदवारों को 10 साल तक सरकारी एग्जाम देने नहीं दिया जाएगा।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थी 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून में यह प्रावधान किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में राज्य में पेपर लीक के कई सारे मामले सामने आए हैं। इससे राज्य सरकार को खासा मुसीबत झेलनी पड़ी है।

दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले हफ्ते पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इसके बाद सरकार ने फैसला किया कि नकल रोकने के लिए एक नकल विरोधी कानून बनाया जाएगा। इस कानून के तहत दोषी के लिए उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया जाएगा, जबकि भ्रष्टाचार से अर्जित होने वाले संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा। राज्य के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु ने इसकी जानकारी दी।

वहीं, सीएम धामी ने भी कहा था कि नकल विरोधी कानून काफी सख्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये कानून इतना कड़ा होगा कि भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकेगा। पेपर लीक को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि चाहे कहीं भी गंदगी हो, चाहे वह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हो या कहीं और, जहां भी हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा, हम सख्त कार्रवाई करेंगे।

Next Post

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: आयोग ने किए अहम बदलाव, नए प्रश्नपत्रों से होगी परीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड में पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए हैं। यह बदलाव प्रश्नपत्र से लेकर आयोग की गोपनीय प्रक्रिया के बताए जा रहे हैं। राज्य लोक सेवा आयोग की आठ जनवरी को हुई पटवारी भर्ती […]

You May Like