डीजीपी ने पुलिस लाइन में लगवाई वैक्सीन

Prashan Paheli

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में कोरोना वैक्सीन लगवाई। पुलिस लाइन में यह कैंप आगामी 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार के निर्देश पर सभी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। देहरादून पुलिस लाइन देहरादून सहित अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाये गए हैं। बुधवार को पुलिस लाइन वैक्सीनेशन कैम्प में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक ने भी वैक्सीन लगवाई। 8 फरवरी से कैंप की शुरुआत की गई थी। 8 फरवरी को ही एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन लगवा कर संदेश दिया था। कैंप में हर रोज कई पुलिस कर्मी वैक्सीन लगवा रहे हैं।

Next Post

विकासखण्ड स्तर पर खोले जायेंगे महाविद्यालय: डाॅ. धन सिंह

सूबे के 44 राजकीय महाविद्यालयों में चलाया जायेगा रोजगारपरक पाठ्यक्रम आगामी शिक्षण सत्र में वाई-फाई युक्त होंगे राजकीय महाविद्यालय देहरादून। उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा भवन स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक […]

You May Like