हल्द्वानी: अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश जारी है। हल्द्वानी में आज अंकिता हत्याकांड के विरोध और आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कॉलेज से लेकर डीएम कैंप हल्द्वानी तक रैली निकाली और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
छात्र-छात्राओं के रैली और प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ छात्रों ने कॉलेज से लेकर डीएम कैंप तक रैली निकाली और अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे भविष्य में कोई ऐसा कदम उठाने की सोच भी ना सके।
प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि जांच में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई है और ऐसा लग रहा है कि सरकार आरोपियों को बचा सकती है, लिहाजा की सरकार से यही मांग है कि अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।