30 साल से लापता महंत की मौत

Prashan Paheli

हल्द्वानी: परिवार से 30 साल से दूर रह रहे महंत की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक 59 वर्षीय गोपाल गिरी द्वाराहाट स्थित एक मंदिर के महंत थे। वहां अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। साथियों ने उपचार के लिए उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।

पड़ताल में गोपाल के एक दूर के रिश्तेदार हल्द्वानी में सामने आए तो पुलिस ने उनसे संपर्क किया। इसके बाद पता चला कि गोपाल पिछले 30 सालों से किसी के संपर्क में नहीं थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद गोपाल का शव रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया।

Next Post

भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी के आरोप वाली याचिका खारिज, याचिकाकर्ता पर जुर्माना

इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में 24 जनवरी को खेले जाने वाले एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है। उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने अदालत का वक्त बर्बाद करने के कारण […]

You May Like