हरिद्वार: गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक बीती रात 9 बजे से लापता था। युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में शव के पास ही पड़ी मिली है। मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी इसे सड़क दुर्घटना मान कर चल रही है। घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हादीपुर इब्राहिमपुर मसाही रोड की है।
18 वर्षीय आयुष सैनी पुत्र जोगिंदर सैनी निवासी इब्राहिमपुर मसाईकलां जो कि हदीवाला स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है, उसका एक दोस्त नेंदी सैनी भी उसी पंप पर कार्यरत है। बुधवार को उसकी नाइट ड्यूटी थी। बुधवार रात करीब 9 बजे आयुष अपने दोस्त को पेट्रोल पंप पर छोड़ने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। गुरुवार सुबह आयुष का शव हादीपुर इब्राहिमपुर मसाई रोड पर एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला। शव के पास उसकी बाइक भी टूटी हुई पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगना प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।