डीएवी कॉलेज में हुआ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

Prashan Paheli
देहरादून: डीएवी कॉलेज देहरादून के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में निदेशक,उच्च शिक्षा,उत्तराखंड शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में गठित एंटी ड्रग सेल द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमका आयोजन किया गया। शनिवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो. ए.एस. उनियाल,संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा ने एंटी ड्रग सेल गठित करने के उद्देश्यों, कार्यों और उत्तरदायित्वों पर विस्तार से अपने विचार प्रकट किए।साथ ही उन्होंने एंटी ड्रग सेल की कार्य-योजना की रूपरेखा और उसके क्रियान्वयन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कॉलेज प्राचार्य एवं एंटी ड्रग सेल के अध्यक्ष डॉ के. आर.जैन ने छात्रों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ एवं सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ सविता चौनियाल ने नशा मुक्ति की दिशा में सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और पोस्टर,बैनर,स्लोगन तथा नारों के माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रो. उनियाल द्वारा महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन श्रेया रायजादा और संदीप कुमार जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ.एस. पी.जोशी, परीक्षा नियंत्रण डॉ. डी. के त्यागी, कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ.गोपाल क्षेत्री, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सह नियंता डॉ एस वी त्यागी,डॉ रीना चन्द्रा,डॉ रवि दीक्षित,डॉ रूपाली बहल,एंटी ड्रग सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ उषा पाठक,डॉ स्मिता शर्मा, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ एच एस रावत, डॉ आर के दुबे, डॉ सत्यम द्विवेदी, रीता पांडे, संदीप कुमार और श्रेया रायजादा सहित कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Next Post

राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध : मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले राज्य आंदोलन के अमर शहीदों का नमन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने मुजफ्फरनगर कांड (रामपुर तिराहा) की बरसी की पूर्व संध्या पर जारी अपने […]

You May Like