रायपुर थाना मार्ग पर बना धन्यारी पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा गिरा

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बने धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा एक हप्ते पहले धंस गया था। गुरुवार को धंसा हिस्सा नीचे गिर गया। इस मार्ग पर एक हफ्ते पहले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। गुरुवार की सुबह पुल के एप्रोच रोड का एक हिस्सा जमींदोज हो गया। आपको बता दें कि साल 2018 में पुल का निर्माण किया गया था। पुल बनने के एक साल बाद ही पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी। वहीं, एक हप्ते पहले भी पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी। अब पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा जमीन पर गिर गया है। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। – :-आईएएनएस
Next Post

कोरोना एसओपी जारी करने को मुख्यमंत्री धामी ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इस दौरान उत्तराखंड में कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी करने की बात कही गई। केंद्र सरकार के […]

You May Like