भेल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

Prashan Paheli

हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध निर्णायक कदम बढ़ाते हुए बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई है। मुख्य चिकित्सालय में स्थापित किए गए इस वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारम्भ बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में बीएचईएल देश के साथ है तथा संकल्प और संयम से ही हम कोरोना रूपी इस चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन ने भले ही हमारी राह आसान कर दी है मगर अभी भी हमें सतर्क रहने एवं कोरोना से बचाव सम्बंधी दिशा.निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन योजना के प्रथम चरण में अभी चिकित्सा प्रमुख डा. सुरजीत दास, बीएचईएल कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डा. आई. एम. सिंघल सहित अनेक चिकित्सकोंए नर्सों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ तथा सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इस अवसर पर महाप्रबंधक (वाणिज्य, ईसीएंडपी, सीएंडपीआर, एचआर) आर. आर. शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. संगीता सिंघल तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Next Post

व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहींः आप

हरिद्वार। कुंभ की आधिकारिक अवधि को दो सप्ताह किये जाने पर आप पार्टी ने आपत्ति दर्ज करते हुए इसका  विरोध दर्ज किया और इसे डबल इंजन सरकार की विफलता बताते हुए सरकार का व्यापारियों के प्रति सौतेला व्यवहार बताया । पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा हरिद्वार में व्यपारी कोरोना […]

You May Like