कोरोना पाजिटिव हुई टिहरी की पुलिस कप्तान: संपर्क में आई डीएम इवा भी आईसोलेट

Prashan Paheli

टिहरी: टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं। ट्रू.नॉट जांच में भट्ट की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सीएमओ डॉ. सुमन आर्य ने बताया कि एसएसपी तृप्ति भट्ट का आरटी.पीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। वहीं उनके संपर्क में आई डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव भी आइसोलेशन में चली गई हैं।

गौर हो कि बीते रोज घनसाली में विधायक शक्ति लाल शाह के गांव में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी मौजूद थीं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा कृषि मंत्री सुबोध उनियालए विधायक धन सिंह नेगी,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण सहित कई लोग मौजूद थे।

सीएम के प्रोग्राम में एलआईयू इंस्पेक्टर शैलेश राना, अधिकारी.कर्मचारी व पुलिस के जवान सहित कई नेतागण शामिल थे।

वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने से पहले टिहरी एसएसपी कुंडी गांव में चार लोगों की मौत के मामले में जांच करने पहुंची थीं।

एसएसपी तृप्ति भट्ट के संक्रमित पाए जाने के बाद टिहरी स्वास्थ्य विभाग एसएसपी की कॉटेक्ट लिस्ट बनाने में जुट गया है।

ट्रू.नॉट जांच में संदिग्ध मरीज के स्वाब का इस्तेमाल किया जाता है। इसके परिणाम को 90 प्रतिशत सही माना जाता है। इस जांच से आरटी.पीसीआर जांच पर निर्भरता कम हो जाती है।

हालांकि जांच रिपोर्ट कंफर्मेशन के लिए एसएसपी का आरटी.पीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है।

Next Post

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने मनाया बच्चों के साथ अपना जन्मदिन

-9 अप्रैल 1964 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीरौं गाॅंव, पट्टी असवालस्यूं में जन्म -हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विधालय में रहे छात्र संघ अध्यक्ष -नवगठित उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए -2013में उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने -10 मार्च 2021 को उत्तराखण्ड के 10वें मुख्यमंत्री बने देहरादून:  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह […]

You May Like