तालाब में कूदकर हुई युवक की मौत प्रकरण को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

Rita Badhani

रुड़की। माधोपुर में तालाब में कूदकर हुई युवक की मौत के प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को रोशनाबाद में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के विधायकों के अलावा तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना स्थल पहुंचे हैं।उन्होंने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह रातभर सड़कों पर रहेंगे और विधानसभा का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।उधर, कांग्रेसियों के धरने को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद की है। भारी संख्या में एसएसपी ऑफिस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बीते शनिवार की रात को गोवंश संरक्षण की टीम रुड़की के माधोपुर गांव में पहुंची थी। इसी दौरान वसीम निवासी सोहलपुर गाड़ा पुलिस को देख कर तालाब में कूद गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था और जमकर हंगामा किया था।

Next Post

दो धड़ों में बंटे अखाड़ा परिषद के एक होने की जगी उम्मीद

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में लंबे समय से चला आ रहा विवाद और गुटबाजी अब थमता नजर आ रहा है। अब प्रयागराज कुंभ 2025 से पहले अखाड़ा परिषद के दोनों धड़ों के एक होने की संभावना प्रबल हो गई है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष […]

You May Like