सीएम रावत आयुक्त गढ़वाल और डीआईजी गढ़वाल के साथ जोशीमठ रवाना

Prashan Paheli

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ में आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन और डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग जोशीमठ के लिए रवाना हो चुके हैं। चमोली जिले के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई जा सकती है। उधर, बाढ़ के बाद अब धौली नदी का जल स्तर पूरी तक रूका हुआ है। स्टेट कंट्रोल रूम के अनुसार, गढ़वाल की नदियों में पानी ज्यादा बढ़ा हुआ है। करंट लगने से कई लोग लापता बताए जा रहे है। वहीं, नदी में काम कर रहे मजदूरों को भी हटाया जा रहा है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि सारे विभाग हरिद्वार, ऋषिकेश और श्रीनगर में लोगों से गंगा किनारे वाले इलाकों को खाली करवाया गया है। तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर फटने से धौली गंगा नदी में आई भयंकर बाढ़ की वजह से कई पुल बह गए।

Next Post

चमोली ग्लेशियर टूटने की घटना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने किया जनपद में अलर्ट जारी

हरिद्वार।  जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने चमोली ग्लेशियर टूटने की घटना के मद्देनजर जनपद में अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के तटवर्ती इलाकों के लोगों को नजदीकी चिन्हित आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जा रह है। स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया गया है। कुम्भ मेला […]

You May Like