सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम ने दिया बड़ा संदेश

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री अपने कार्य और व्यवहार के माध्यम से लोगों को संदेश देने का काम कर रहे हैं, इसका प्रमाण उनका कामकाज निपटाने के बाद सीट से उठने पर बिजली, पंखा, ऐसी जैसे उपकरणों को बंद करना है। अब यह सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित प्रसारित होने लगा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि जब हम अपना सब काम समाप्त करें तो अनावश्यक विद्युत उपकरणों को खुला न रहने दें। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी और अधिकारियों को भी यह संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश के जरिए राज्य के तमाम सरकारी दफ्तरों में तैनात कर्मचारियों,अधिकारियों को सचिवालय आने वाले अफसरों को भी इस वीडियो संदेश के जरिए एक नसीहत दी है। मुख्यमंत्री लोगों से बेवजह विद्युत खर्च से बचने की अपील भी कर रहे हैं।

Next Post

समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव में गर्भवती महिला की मौत, परिवार में छाया मातम

उत्तरकाशी: जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं के चलते गर्भवती महिलाओं का मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार रात्रि को सरनौल गांव की गर्भवती ललिता रावत नौगांव समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में आई जहां प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। मंगलवार सुबह उन्हें देहरादून के लिए रेफर किया जा रहा था […]

You May Like