मासूम बिटिया की आत्मा की शांति हेतु चौक बाज़ार व्यापार संघ ने दी श्रद्धांजलि

Prashan Paheli

हरिद्वार। ऋषिकुल क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में जनता की नाराज़गी हर दिन बढ़ती जा रही है। शहर के लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आज चौक बाज़ार व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने झंडा चौक, चौक बाज़ार ज्वालापुर में एकत्र होकर मासूम बिटिया की दिवंगत आत्मा को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि के मौके पर चौक बाज़ार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय ने इस घटना की निन्दा की और पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग की। इस सभा के मौके पर चौक बाज़ार व्यापार संघ के महामंत्री राजीव तुंबडिया ने भी मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की और यह भी कहा कि इस घटना से धर्मनगरी शर्मसार हुई है और पीड़िता को न्याय मिलने तक व्यापारी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में चौक बाज़ार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय, महामंत्री राजीव तुंबड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप गर्ग, अतुल गुप्ता, अनुराग गुप्ता, उपमंत्री वंशज वर्मा, श्रवण अरोरा, शैलेश गर्ग, अरविंद मंगल व अन्य व्यापारी शशिकांत गर्ग, पारस चौहान, अभिनंदन गुप्ता, प्रदीप, संदीप सैनी, विशाल माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी नरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Post

हरिद्वार में 11 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

देहरादून। उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में 11 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट कराएगी। मासूम से दरिंदगी की जांच के लिए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की अध्यक्षता में एक विशेष टीम गठित होगी। यह टीम पूरे मामले की तब तक मॉनिटरिंग करेगी, जब […]

You May Like