मुख्यमंत्री पहुंचे नैनीताल, केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक में कर रहे हैं वर्चुअल प्रतिभाग
नैनीताल: अचानक बने कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे। यहां वह नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की। पार्टीजनों ने उन्हें क्षेत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। अब मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री की बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके उपरांत वे जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी के यहां पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं के ज्ञापन देने और क्षेत्रीय समस्याएं सुनाने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने उनसे नैनीताल-हल्द्वानी सहित अन्य क्षेत्रीय राष्ट्रीय राजमार्गों एवं सड़कों की बुरी स्थिति मुख्यमंत्री के समक्ष रखी और इनके सुधार की मांग की। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता नितिन कार्की ने भी उन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से अन्यत्र स्थानांतरित न करने की तथ्यपूर्ण मांग के साथ ज्ञापन सोंपा।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री नैनीताल क्लब स्थित मुख्यमंत्री आवास-शैले कॉटेज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान पत्रकारों को भी शैले कॉटेज से दूर रखा गया है। इस बैठक वे जनपद नैनीताल के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपराह्न साढ़े चार बजे कैलाखान हेलीपैड से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे ।
इससे पूर्व आज सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से कैलाखान स्थित हेलीपैड पर उतरे। यहां डीएम, एसएसपी आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां से वह सीधे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब पहुंचे। यहां पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की अगुवाई में उनका पुष्पगुच्छ एवं कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक कला के ऐपण से बनी चौकी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल बिष्ट, जिला पदाधिकारी कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, शांति मेहरा, अरविंद पडियार,, भूपेंद्र बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, मोहन नेगी, मनोज जोशी व मोहित रौतेला सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हैं।