मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

Prashan Paheli
नई दिल्ली: बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद यहां मचे सियासत घमासान के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है। हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खबर लिखे जाने तक पीएम को जन्मदिन की बधाई नहीं दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम को बधाई देते हुए लिखा- भारत के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के मामले में आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार से 2 मिनट पहले रहे हैं। आरसीपी सिंह ने सुबह 8:09 पर पीएम को बधाई दी जबकि नीतीश कुमार ने 8:11 पर पीएम मोदी को ट्वीट करके बधाई दी।
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने जन्म दिवस पर मध्य प्रदेश के प्रवास पर, बनाएंगे राज्य को चीता स्टेट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार को) अपने जन्म दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया से भारत लाए जा रहे आठ चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल […]

You May Like