देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय टिहरी दौरे के अंतिम दिन (रविवार) की शुरुआत तिवार गांव (वी.के. थौलधर) स्थित होमस्टे स्थित खेतों में सुबह पावर वीडर (आधुनिक कृषि यंत्र) से जुताई कर की.
उन्होंने यहां की पगडंडियों का भी दौरा किया।
धामी ने अपनी सुबह की यात्रा के दौरान विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की सराहना की। महिलाओं और बच्चों से मिलें और उनका हालचाल पूछें। सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार और आम लोगों के बीच आपसी संवाद जरूरी है. यह संवाद विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उत्तराखंड में गांवों का अलग महत्व है।
उत्तराखंड का विकास गांवों के विकास से ही संभव है। सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।