सालम शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा. व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा शहीदों का बलिदान

Prashan Paheli

अल्मोड़ा: आजादी की लड़ाई में देश के जिन वीर सेनानियों ने अपने जान की कुर्बानी दे दी। उनके सपनों को पूरा करना आज हमारा दायित्व है। देश के प्रत्येक नागरिक को शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। देश के शहीदों के बलिदान को किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। गुरुवार को सालम शहीद दिवस के अवसर पर जैंती स्थित शहीद स्थल धामद्यौ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सालम क्रांति के नायक नर सिंह टीका सिंह के बलिदान को याद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह इस पवित्र स्थल में आकर गौरव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मंच से क्रांतिवीरों राम सिंह धौनी, दुर्गा दत्त शास्त्री, राम सिंह आजाद, मर्च राम, भवान सिंह धानक के अदम्य साहस व बलिदान को नमन किया।

उन्होंने कहा कि शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके लिए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर माला परियोजना से क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े मंदिरों को जोड़ा जा रहा है। जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी। इस दौरान उन्हें मांग पत्र भी सौंपा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शहीद स्थलों पर एक फिल्म तैयार की जा रही है। इसके माध्यम से बलिदानियों के साहस व वीरता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि देश ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत आजादी के अनगिनत अमर शहीदों को याद किया गया। उन्होंने हर घर झंडा अभियान में भागीदारी के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की परिस्थितियां पहले की अपेक्षा काफी बदल गई हैं। देश की सेना अब दुश्मनों की गोली का जवाब गोलों से देती है। इसके लिए सेना को निर्णय लेने की छूट दी गई है।

Next Post

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोती लाल का सड़क हादसे में निधन

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार आधीरात बाद करीब 1ः00 बजे सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी मोती लाल सिंह का निधन हो गया। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ओएसडी मोती लाल की मौत पर संवेदना […]

You May Like