मुख्यमंत्री ने विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों का हिस्सा बनकर देश व समाज की सेवा के लिये अपनी सक्षमता साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे युवा छात्र देश के भावी नागरिक है। उन्होंने सभी की उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम उनकी आशा के अनुकूल नही रहा वे हतास एवं निराश न हो बल्कि दुगने उत्साह के साथ आगामी परिक्षा की तैयारी में जुट जाय। पूरे मनोयोग से यदि असफलता का सामना किया जाय तो सफलता अवश्य मिलती है।

मुख्यमंत्री ने विद्यालयी परीक्षा आयोजन से जुड़े अध्यापकों एवं कार्मिकों को भी बधाई दी है।

Next Post

हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान अंडरटेकिंग देकर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य विभाग करेगा ट्रेकिंग

देहरादून: चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के साथ स्वास्थ्य विभाग अब निरन्तर सम्पर्क में रहेगा। खासकर ऐसे यात्रियों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा जिन्हें हेल्थ स्क्रीनिंग के उपरान्त विषम स्वास्थ्य परिस्थितियों के अन्तर्गत स्वयं के जोखिम पर उनसे अण्डरटेकिंग प्राप्त कर आगे की यात्रा की […]

You May Like