आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में

Prashan Paheli

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने आज आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की हिरासत में भेजा। विशेष सीबीआई न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कल रात केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज यह आदेश दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को घोटाले का मुख्‍य साजिशकर्ता बताते हुए अदालत से 10 दिन की हिरासत की मांग की थी।

निदेशालय ने कहा कि केजरीवाल आबकारी नीति को तैयार करने में सीधे तौर पर शामिल थे। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अदालत ले जाते समय संवाददाताओं के सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि वह जेल से ही देश के लिए काम करते रहेंगे। शुक्रवार को शाम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Next Post

चमोली जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत 

300 मीटर नीचे खाई में गिरी कार  चमोली। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। दरअसल देर रात थाना नंदा नगर घाट के ग्राम मणखी के पास एक कार 300 मीटर नीचे खाई में गिरने की […]

You May Like