उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला के तहत अनेक जरूरतमंदों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया है:मुख्यमंत्री

Prashan Paheli
देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘हरेला’ पर्व के अवसर पर एस.डी.आर.एफ बटालियन, जौलीग्रांट में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हरेला उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण लोकपर्व है, हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
कोविड-19 की वजह से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ी है। कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला के तहत अनेक जरूरतमंदों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पी.वी.के. प्रसाद, अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अभिनव कुमार एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

डीएम मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैंजी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मनाया हरेला पर्व

रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैंजी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ हरेला पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों सहित समस्त जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपील करते हुए कहा कि बंजर हो रही जमीन पर अधिकाधिक पौधे रोपे जाएं। हरेला पर्व […]

You May Like