जनपद में बाल गणना को लेकर सीडीओ ने दिए निर्देश

Prashan Paheli

हरिद्वार: जनपद में बाल गणना की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली।

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने समिति को निर्देश दिये कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में उल्लिखित दिशा-निर्देशों के तहत 03 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य करना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने कहा कि बाल गणना का कार्य आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ मिशन मोड पर समय से पूरा करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार 03 से 18 वर्ष के शतप्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनके ठहराव को सुनिश्चित किया जाना है।

मुख्य विकास अधिकारी ने समिति को निर्देश दिये कि शहर/निकायों के वार्डो, वस्तियों व वन क्षेत्रों में निवासरत परिवारों की बाल गणना अनिवार्य रूप से करें ताकि उस क्षेत्र में स्थाई निवास व अस्थाई निवास करने वाले अनाथ, विधवा अथवा तलाकशुदा माता पर आश्रित, घुमन्तु प्रवासीय, कूड़ा बीनने वाले, भीख मांगने वाले, मलिन बस्ती में रहने वाले, श्रम कार्य में संलग्न, एचआईवी पीड़ित माता-पिता के बच्चे तथा ऐसे बच्चे जिन्होने कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है, का स्पष्ट आंकड़ज्ञ प्राप्त हो सके।

Next Post

सतपाल महाराज हाईकमान के निर्देश पर गुजरात रवाना

देहरादून: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पर्यटन,धर्मस्व व संस्कृति मंत्री गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी ने बताया कि यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में विजय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए […]

You May Like