सीबीआई ने रिश्वतखोर कैंट बाबू को नकदी समेत दबोचा

Prashan Paheli
देहरादून: सीबीआई ने म्यूटेशन के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते कैण्ट बोर्ड के बाबू और कार्यालय अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। गत दिनों स्मिथ नगर निवासी वेद गुप्ता ने सीबीआई कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपने मकान का म्यूटेशन कराने के लिए कैण्ट बोर्ड में प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन कैण्ट बोर्ड का बाबू रमन कुमार गुप्ता उससे म्यूटेशन कराने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच करायी तो शिकायत को सही पाया। इसके बाद गुरुवार को सीबीआई अधिकारियों के कहने पर वेद गुप्ता 25 हजार रुपये लेकर कैण्ट बोर्ड कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने बाबू रमन कुमार अग्रवाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रमन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उसने कार्यालय अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के कहने पर रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सीबीआई ने कार्यालय अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Next Post

गलत तरीके से हुई सभी भर्तियां रद्द होंगीः मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: उत्तराखंड के भर्ती घोटालों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी मानते हैं उनका साफ कहना है कि जो भी भर्तियां गलत तरीके से हुई है उन सभी को रद्द किया जाएगा। उनका कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और परिणाम भी […]

You May Like