जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा‘‘कैच द रेन’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ

Prashan Paheli

हरिद्वार। कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर द्वारा ‘‘कैच द रेन’’ का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इसके पोस्टर का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए एवं उसके सम्बन्ध में बुनियादी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान समय के युवा जल संरक्षण के प्रति अधिक सचेत है। युवाओं के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित भी किया जाए जिससे अधिक से अधिक युवा अपना योगदान देने हेतु आगे आएं।
जिला युवा अधिकारी श्री हिमान्शु सिंह ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों के 50 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। चयनित ग्रामों के युवाओं के माध्यम से कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा।
नमामि गंगे योजना के जिला परियोजना अधिकारी श्री हिमान्शु परगईं ने अवगत कराया कि अभियान में गंगा दूतों का पूर्ण सहयोग हमको प्राप्त रहेगा एवं इस सम्बन्ध में समस्त ग्राम प्रधानों से अपेक्षित सहयोग की भी पूर्ण आशा है।
कार्यक्रम में अकबरपुर ढाढेकी युवा मण्डल के अध्यक्ष श्री आशीष सैनी एवं जिला युवा प्रशिक्षक श्री अजय कुमार द्वारा अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराया कि प्रशिक्षित युवाओं का चयन कर अपनी टीम बनाकर योजना में सहयोग प्रदान करेगें।

Next Post

शहरी विकास मंत्री ने की सफाई व्यवस्था संबंधी बैठक

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड मा0 मदन कौशिक ने मायापुर स्थित स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार श्री जयभारत सिंह, एसडीएम श्री गोपाल सिंह चौहान, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय के साथ सफाई व्यवस्था संबंधी बैठक की। बैठक […]

You May Like