नवजात के शव बरामदगी के मामले पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Prashan Paheli
हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव बरामदगी मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, 72 घण्टे बीतने पर नवजात का अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि नौ सितम्बर को गौला नदी किनारे एक नवजात का क्षत विक्षत शव मिला था। सिर और हाथ ही होने से शव के लिंग की पहचान भी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम और डीएनए सैंपल लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था। इस दौरान तमाम पूछताछ के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। नियमानुसार 72 घण्टे बीतने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। साथ ही कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
Next Post

मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

देहरादून: कृषि, कृषक और सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान मसूरी के लिए लगभग 800 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 03 किलोमीटर लम्बी सुरंग शीघ्र-अतिशीघ्र टनल के […]

You May Like