आदिबद्री शिलफाटा के पास खाई में गिरी कार, दो की मौत

Prashan Paheli

गोपेश्वर: चमोली जिले के कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग पर शिलफाटा के पास बुधवार को एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई। इसमें सवार तीन लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है।

बुधवार को यूके नंबर की कार शिलफाटा के पास अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को घटनास्थल से निकल कर आदिबद्री स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मृतकों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है।

मृतकों में 45 वर्षीय उमेद सिंह नेगी निवासी विकासनगर, देहरादून और 45 वर्षीय हिमांशु- देहरादून शामिल हैं जबकि 36 वर्षीय ललित निवासी हल्द्वानी घायल हो गया।दुर्घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक और घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया।

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टी में मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी, आरक्षी अनूप कुमार, राजेंद्र सैलानी, हर्ष लाल, नरेंद्र लाल, पैरामीडिक्स विक्रम, भूपेंद्र आदि शामिल थे।

Next Post

धामी कैबिनेट के बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इन निर्णयों में उत्तराखंड विशेष क्षेत्र पर्यटन का नियोजित विकास और उन्नयन अधिनियम 2013 में संशोधन किए जाने को अध्यादेश लाए जाने के लिए अनुमति दी गई। श्री केदारधाम में कलात्मक कलाकृति ओम मूर्ति को बनाने के लिए एकल […]

You May Like