पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला द्वारा मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग

Prashan Paheli

हरिद्वार। दिनांक 10.02.2021 को भल्ला इंटर कॉलेज स्टेडियम मायापुर हरिद्वार में 11 व 16 फरवरी 2021 को मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा की गई।

सर्वप्रथम श्री प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021 के द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए विस्तारपूर्वक स्नान पर्व की यातायात व्यवस्था से अवगत कराया गया। श्री देवली द्वारा बताया गया कि पार्किंग और डाइवर्जन ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को विशेषकर अपनी ड्यूटी के सम्बंध में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं के आने वाले वाहन सही मार्ग से होते हुए सही पार्किंग में पार्क हो सकें।

इसके पश्चात श्री जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के द्वारा विगत कुम्भ एवं अन्य मेलों के दौरान हुई दुर्घटनाओं का इतिहास बताते हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। समझाया गया की यह जरूरी नही की कोई दुर्घटना तभी हो जब लाखों की भीड़ कहीं इकट्ठा होगी, दुर्घटना तो कम भीड़ में हो जाती है। इसलिए दुर्घटना का कारण अधिक भीड़ नही बल्कि भीड़ का गलत प्रबंधन और लापरवाही होता है। अतः आवश्यक है कि ड्यूटी में लगने वाला समस्त पुलिस बल अपने-अपने ड्यूटी स्थल से सम्बंधित अपना-अपना कर्तव्य और यातायात प्लान अच्छे से जान समझ ले और यदि वहां कोई दुर्घटना पहले हुई हो तो उसके कारणों का पता कर पूर्व सावधानी बरतते हुए सफलतापूर्वक और कुशलतापूर्वक ड्यूटी करे।

श्री सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बताया गया कि इस पर्व से काफी हद तक आगामी कुम्भ मेले की दिशा, दशा और स्वरूप का अनुमान लग सकेगा। इसलिए सभी लोग इस स्नान पर्व को आगे आने वाले मुख्य स्नान पर्वों का अभ्यास मानते हुए पूरी मेहनत, सतर्कता और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी करें।

श्री रविशंकर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कुम्भ पुलिस के सभी अधिकारी/जवानों को 13 फरवरी से आरम्भ हो रहे कोविड वेक्सिनेशन प्रकिर्या में शीघ्र से शीघ्र अपना वेक्सिनेशन करवा लें तथा ड्यूटी के दौरान स्वयं भी कोविड संक्रमण से बचें और आने वाले श्रद्धालुओं से भी कोविड नियमों का पालन करवाएं।
अंत मे श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित पुलिस बल को कहा गया कि कभी भी ये सोचकर ड्यूटी न करें कि हम कई बार मेला ड्यूटी कर चुके हैं और मेला ड्यूटी के एक्सपर्ट बन गए हैं और हमारे ड्यूटी स्थल पर कुछ नही होगा। हरिद्वार का इतिहास गवाह है कि मेलों के दौरान जब भी कोई दुर्घटना हुई है तो वह किसी नए स्थान और किसी नए कारण की वजह से हुई है। पूर्ण सतर्कता और विवेक के साथ ड्यूटी करें। साथ ही साथ ड्यूटी के दौरान खुद भी कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाएं और आने वाले श्रद्धालुओं से भी कोविड सम्बंधित नियमों का पालन करवाएं।

उक्त ब्रीफिंग में कुम्भ मेला में ड्यूटीरत सभी अर्धसैनिक बलों, नागरिक पुलिस, घुड़सवार पुलिस, संचार पुलिस, उत्तराखंड पीएसी, NSG, ATS, अभिसूचना शाखा, होमगार्ड्स आदि के अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ब्रीफिंग कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था श्री कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन एवम श्री सुरेश बलूनी पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021 के मार्गदर्शन में श्री अनुराग चौधरी प्रतिसार निरीक्षक कुम्भ मेला 2021 और उनके सहायक स्टाफ द्वारा की गई।

Next Post

अपर मेलाधिकारी ने कुंभ मेला कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

हरिद्वार। कुंभ को दिव्य, भव्य, कोविड से सुरक्षित बनाने और श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र ने आज सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन के अपने कक्ष में कुंभ मेले के विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों के प्रगति की […]

You May Like