चारधाम यात्रा मार्गों पर बॉडी मसाज की सुविधा उपलब्ध

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से यात्री मार्गों पर फुट और बॉडी मसाज की सुविधा उपलब्ध है, जहां यात्री अपनी थकावट को मिनटों में दूर कर सकते हैं। यमुनोत्री पैदल मार्ग के रास्ते में जानकी चट्टी और केदारनाथ और सोनप्रयाग में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जहां यात्री फुट और बॉडी मसाज करा सकते हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए करीब पांच किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। ऐसे में यात्रियों को थकावट हो जाती है। थकावट को दूर करने के लिए जानकी चट्टी में बॉडी और फुट मसाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल यहां तीन मशीनें लगाई गई हैं, जहां यात्री फुट एवं बॉडी मसाज का लुत्फ उठा रहे हैं। इस व्यवस्था से जहां यात्रियों की थकान मिट रही है वहीं स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

इसी तरह से केदारनाथ और सोनप्रयाग में भी मसाज के लिए मशीनें लगाई गई हैं। केदारनाथ में हाट बाजार के पास दो मशीनें लगाई गई हैं जबकि सोनप्रयाग के बाजार में दो मशीनें लगी हैं। बॉडी मसाज मशीन का तीर्थयात्रियों से 15 मिनट का 250 रुपये और फुट थेरेपी का 100 से 150 रुपये लिए जा रहे हैं।

फुट और बॉडी मसाज की सुविधा पहली बार उत्तराखंड आ रहे तीर्थ यात्रियों को मिल रही है। इससे पहले वैष्णो देवी में इस तरह की सुविधा उपलब्ध थी। पर्यटन विभाग की पहल के बाद राज्य में मिल रही इस सुविधा का लाभ जहां यात्री उठा रहे हैं वहीं स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। मशीनों से फुट और बॉडी मसाज के अलावा फुट थेरेपी का प्रशिक्षण भी युवाओं को दिया गया है।

 
 
 
Next Post

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,233 नए मरीज मिले

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 5,233 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,345 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 07 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक […]

You May Like