पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों से भरी नाव सिंधु नदी में पलटी, 13 की मौत

Prashan Paheli

कराची: बाढ़ की विभीषिका से घिरे पाकिस्तान में सिंधु नदी में नाव पलटने से कम से कम 13 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में कई लोग लापता हो गए। सिंधु नदी इस समय पूरे उफान पर है। पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक करीब डेढ़ हजार लोगों की जान जा चुकी है। मूसलाधार बरसात के बाद खराब हुए हालात में लाखों लोग बेघर हो गए हैं। सड़कें और पुल ध्वस्त हो चुके हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधु नदी में बाढ़ प्रभावित लगभग 25 पीड़ितों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से यह हादसा हुआ। यह घटना सिंध के सहवान शहर के बिलावलपुर गांव में हुई है। इन बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू कर नाव के जरिए राहत शिविरों में ले जाया जा रहा था। पाकिस्तान सरकार ने बाढ़ के बाद बने हालात को ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित किया है। मुल्क के करीब 110 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। छियासठ जिलों को आधिकारिक तौर पर ‘आपदा प्रभावित’ घोषित किया गया है।

Next Post

एसटीएफ ने की 29 वीं गिरफ्तारी लोहाघाट में तैनात शिक्षक गिरफ्तार

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 29 गिरफ्तारियां हो गई है। उत्तराखंड एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में नकल की पोल खोलते हुए लोहाघाट में तैनात बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि बलवंत पीसीओ चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान […]

You May Like