भाजपा कार्यकर्ताओं ने योजनाओं को गांव.गांव तक पहुंचाने की बात कही

Prashan Paheli

नई टिहरी: भाजपा चम्बा ग्रामीण मंडल व नगर कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर तक प्रचार-प्रसार कर पहुंचाकर ग्रामीणों को लाभ दिलाने की अपील की। संगठन को मजबूत करने के लिए भी उन्होंने बैठक में टिप्स दिये।

गुरुवार को चम्बा बलाक सभागार में भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि अपने-अपने क्षेत्र की जनता को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दें। योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें।

इस मौके पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, प्रमुख शिवानी विष्ट, नगर मण्डल अध्यक्ष संदीप रावत, महामंत्री खुशपाल रमोला, दर्मियान सिंह सजवाण, दर्मियान सिंह नेगी, शोभनी धनोला,अक्षत विजल्वाण, धर्मेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने 'हमारो पहाड़' धारावाहिक के टाइटल सॉग का किया लोकार्पण

देहरादून: मुख्यमंत्री गुरुवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर ‘ सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना’ पर आधारित ‘हमारो पहाड़’ धारावाहिक के टाइटल सॉग का लोकार्पण किया। इस टाइटल सांग में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा से संबंधित विभिन्न पहलुओं एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित […]

You May Like