चुनावी वर्ष के चलते फिर याद आई भाजपा को मलिन बस्तियांः आप

Prashan Paheli

-2010 के सर्वे के अनुसार प्रदेश में कुल 582 मलिन बस्तियां

-एक सौ दो मलिन बस्तियां ही मनाकों पर खरी

देहरादून:  आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि चुनावी वर्ष आने के साथ ही भाजपा को एक बार फिर मलिन बस्तियों की याद आ गई है।

     रविंद्र सिंह आनंद

राज्य की 582 मलिन बस्तियों को एक बार फिर मालिकाना हक देने का झुनझुना जनता को थमाए जाने की बात कही जा रही है।

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि मात्र चिन्हित नहीं प्रदेश की सभी मलिन बस्तियों को मलिकाना हक दिया जाना चाहिए।

रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि 2010 के सर्वे के अनुसार प्रदेश में 582 मलिन बस्तियां है और इनमें से मात्र एक सौ दो मलिन बस्तियां ही मनाकों पर खरी उतर रही है। जिन्हें अब मलिकाना हक दिए जाने की बात हो रही है।

आनंद ने कहा यहां पर सवाल यह उठता है कि यदि 2010 में सर्वे हो चुका था तो जो बस्तियां मनकों के अनुरूप नहीं है उन पर कार्य क्यों नहीं किया गया और जो मानकों पर पूरी है उनको अभी तक इतने सालों में नियमित क्यों नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि चाहे वो कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की इनको चुनाव के वक्त ही बस्तियों की याद क्यों आती है।

अब जब भाजपा ने एक बार फिर मलिन बस्तियों का राग आलापना आरम्भ कर दिया है तो आम आदमी पार्टी मांग करती है मात्र चिन्हित नहीं सभी मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाना चाहिए। अन्यथा आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Next Post

रियलमी ने अपनी सी-सीरीज में 3 नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन किए प्रस्तुत

देहरादून:  भारत के सबसे तेजी से विकसित होते हुए ब्रांड, रियलमी ने अपने सी सीरीज के परिवार में नए एंट्री लेवल फोन – रियलमी सी20, रियलमी सी21 और रियलमी सी25 प्रस्तुत किए। ये वैरिएंट्स ग्राहकों को बड़ी स्क्रीन, मेगा बैटरी लाईफ, दमदार परफॉर्मेंस एवं बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ संपूर्ण […]

You May Like