थानों के पास टूटा भोपाल पानी पुल, वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

Prashan Paheli

देहरादून: थानो संपर्क मार्ग पर भोपालपानी पुल आज सुबह गुरुवार को ढह गया। बता दे कि यह पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था। आज उसका एक और हिस्सा नीचे गिर गया है।

इस कारण दोनों तरफ से आवजाही बंद कर दी गई। हालांकि इस दुर्घटना में जन हानि नहीं हुई। इससे पहले देहरादून-थानो संपर्क मार्ग पर भोपालपानी पुल धंसाव को लेकर उठे विवाद के बीच मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) ने जांच पूरी करने के साथ ही रिपोर्ट प्रमुख अभियंता को सौंप दी थी।

बता दे कि मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि फिलहाल पुल किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। तकनीकी विशेषज्ञों की जांच में पुल की दीवारें पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं। प्रमोद कुमार का यह भी कहना था कि जल्द ही धंसाव वाले इलाके की मरम्मत कर पुल पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

हालांकि प्रमुख अभियंता ने पुल का निरीक्षण कर मुख्य अभियंता से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। 2018 में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भोपालपानी में आठ करोड़ की लागत से बनाए गए पुल में उद्घाटन से पहले ही दरारें आ गईं थी।

Next Post

अंकिता हत्याकांड में नया मोड़, नार्को टेस्ट से मुकरा आरोपी

देहरादून: अंकिता हत्याकांड में में नया मोड़ सामने आ गया है। यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार की न्यायालय में गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद अगली तारीख 3 जनवरी दी गई है। इधर, आरोपी भी नार्को टेस्ट कराने से पलट गए हैं। अरोपियों की तरफ से उनके वकील अमित सजवाण ने कोर्ट […]

You May Like