हल्द्वानी में शांतिपूर्ण तरीके मनाई गई बकरा ईद

Prashan Paheli
हल्द्वानी: ईद-उल-अज़हा का त्योहार कुमाऊं मंडल समेत पूरे उत्तराखंड में सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। आज बकरीद के अवसर पर सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई। बच्चों में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह नजर आया। सभी शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात है। शहर के ईदगाह और अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता की। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर उन्होंने बकरीद की मुबारकबाद दी। बकरीद की नमाज़ के बाद रीति-रिवाजों के अनुसार बकरों की कुर्बानी भी दी गई। ईद के मुबारक मौके पर इमाम मोहम्मद आज़म क़ादरी ने बकरीद की नमाज़ अता कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में खुशी रहे और किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। सभी प्यार मोहब्बत से आपस में मिलजुल कर रहे हैं, जिससे देश में भाईचारा एकता हमेशा बनी रहे।
Next Post

मोदी @ 20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक चर्चा में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ‘मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्षों के राजनीतिक जीवन पर आधारित है। 05 भागों एवं 21 अध्यायों की इस […]

You May Like