मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद

Prashan Paheli

रूद्रप्रयाग:  तड़के अचानक मलबा आने से तोताघाटी में बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। शनिवार सुबह करीब चार बजे यहां सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

वहीं दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया।
देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर तोता घाटी में लगभग डेढ़ साल से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चैड़ा करने का काम चल रहा है। यहां कटिंग के दौरान काम चलने से आये दिन हाईवे बाधित हो जाता है।

शुक्रवार रात यहां चट्टान तोड़ने के समय भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा। यहां शनिवार सुबह चार बजे से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जिनमें बर्फबारी देखने जा रहे सैलानी, दूध और सब्जी के छोटे वाहन, अखबार के वाहन, रोडवेज की बस सहित टैक्सी शामिल रहे।

दोनों ओर 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई गई। राजमार्ग को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खोल दिया गया।

Next Post

कोलकाता से साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

देहरादून:  साइबर हैकिंग कर ठगी के अपराधों से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी कुछ वक्त पहले तमिलनाडु में सफल ऑपरेशन के बाद टीम ने कोलकाता में साइबर ठगी के शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और साइबर पुलिस की […]

You May Like