हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर स्थित हरिलोक कॉलोनी में मृत कौवा मिलने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। कॉलोनीवासियों ने मृत कौए की सूचना डीएम से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को दी, लेकिन किसी ने भी सूचना पर संज्ञान नहीं लिया। इससे कॉलोनीवासियों में खासी नाराजगी व्याप्त है।
बताते चलें कि मंगलवार को हरिलोक आवासीय कॉलोनी के एच- क्लस्टर में प्रातः 10:00 बजे कॉलोनीवासियों ने एक मृत कौवे को देखा। बर्ड फ्लू की आशंका से लोग भय से सिहर गये। कौवे को देखने के लिए कालोनी लोग इकट्ठा होने लगे। इसी बीच कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता सागर कुमार ने डीएम, सीएमओ, डीएफओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया। लेकिन किसी ने भी उनका फोन रिसीव नहीं किया। बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में भय है। लोगों ने तत्कालीन कौवे को मौके से हटाने की मांग की है। खबर लिखे जाने तक कौवे को देखने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा इससे कॉलोनीवासियों में खासी नाराजगी व्याप्त है। वहीं रामनगर कालोनी से भी एक कबूतर के मरने की खबर है।
हरिलोक आवासीय समिति के सचिव पवन कुमार जी, विधि सलाहकार सागर कुमार, अध्यक्ष जगपाल तोमर, अचलेश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने संबंधित आकाश अधिकारियों के लापरवाही पर खासी नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि किसी प्रकार के अनहोनीहानि होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।