जीरो जोन में बैटरी रिक्शा संचालन को लेकर प्रशासन ने मांगे सुझाव

Prashan Paheli

हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने पोस्ट ऑफिस से हर की पैड़ी तक ई रिक्शा के संचालन को लेकर व्यापारियों और ई रिक्शा संगठनों के साथ नगर कोतवाली में बैठक की। बैठक के दौरान व्यापारियों ने सुझाव देते हुए कहा कि पोस्ट आफिस से हरकी पैड़ी तक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ई रिक्शा का संचालन सीमित किया जाए। वहीं ई रिक्शा संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी रोजी रोटी का भी ध्यान रखा जाए। बैठक में गोरखनाथ व्यापार मंडल के संयोजक राहुल शर्मा ने कहा यदि बैटरी रिक्शा के संचालन को सीमित नहीं किया जाता है तो मामले को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक तक ले जाया जाएगा और विरोध प्रदर्शन तथा धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। राहुल शर्मा ने कहा कि बैटरी रिक्शा का संचालन केवल मंशा देवी वाली गली तक हो, उससे आगे पैडल रिक्शा चलायी जाए। भीड़भाड़ वाले बाजार में असीमित रूप से बैटरी रिक्शा चलने की वजह से व्यापारियों व आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को इसे ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए। ई रिक्शा संगठन के अध्यक्ष आदित्य झा और प्रधान सुभाष सिंह ने कहा कि बैटरी रिक्शा का संचालन पूरी तरह बंद नहीं किया जाना चाहिए। इससे जुड़े लोगों के रोजगार का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रशासन इसके लिए व्यवस्था बनाए। ई रिक्शा चालकों को जीरो जोन में जाने के लिए पास जारी किए जाएं। प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था बनाई जाएगी हम उसका पूरा पालन करेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने बताया कि व्यापार मंडल और ई रिक्शा संगठन के साथ बैठक कर लिखित में सुझाव मांगे गए हैं। दोनों संगठनों से मिले सुझावों को देखते हुए जो भी निर्णय होगा वह लिया जाएगा।

Next Post

कल्याणकारी होगा कुंभ का आयोजनः स्वामी विज्ञानानन्द सरस्वती

हरिद्वार। श्री गीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती एवं जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव महंत देवानंद सरस्वती ने आज सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड के संत समाज से सनातन संस्कृति के गौरव को सर्वोच्च […]

You May Like