पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने तेजधार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट 

Prashan Paheli

हिसार। हरियाणा के हिसार के बालक गांव के रहने वाले 50 वर्षीय कृष्ण कुमार की उसके बेटे विक्की ने अपने साथी बिंटू के साथ मिलकर रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे तेजधार हथियार और डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मृतक कृष्ण कुमार ने शनिवार को ही पंजाब की रहने वाली मनप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी। इससे खफा विक्की ने अपने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर बरवाला थाना प्रभारी महेंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई पवन के बयान पर विक्की और बिंटू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

बालक गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि बड़े भाई कृष्ण की पत्नी सावित्री का करीब दस साल पहले देहांत हो गया था। वह चपरासी के पद पर कार्यरत थीं। भाभी की मौत के बाद भाई कृष्ण को उसकी पेंशन मिलती थी। वह गांव में अलग रहता था। भाई कृष्ण के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा विक्की शादीशुदा है। छोटे बेटे वकील और बेटी सीमा का देहांत हो चुका है।  पवन ने बताया कि भाई कृष्ण अकेला रहता था। उसने दो मार्च को ही पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव गांधी नगर की रहने वाली मनप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी। इसका पता चलने पर विक्की नाराज हो गया।
परचून की दुकान पर सामान लेने गया था

सुबह साढ़े नौ बजे कृष्ण गांव में एक परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। जब वह दुकान के सामने पहुंचा तो उसके बेटे विक्की ने अपने साथी बिंटू के साथ रास्ता रोक लिया। पिता द्वारा दूसरी शादी करने की बात को लेकर झगड़ा करने लगा। इसी दौरान विक्की और बिंटू ने तेजधार हथियार और डंडे से हमला कर दिया। जख्मी हालत में कृष्ण को नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक गांव में विक्की ने अपने साथी बिंटू के साथ मिलकर अपने पिता कृष्ण की तेजधार हथियार और डंडे से पीटकर हत्या कर दी। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Next Post

देहरादून से अयोध्या - अमृतसर और वाराणसी के लिए हवाई सेवा

6 मार्च को होगा तीनों सेवाओं का शुभारंभ वाराणसी के लिए वाया पंतनगर उड़ान भरेगा विमान मुख्यमंत्री धामी तीनों सेवाओं के लिए लंबे समय थे प्रयासरत देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रयास रंग लाया है। देहरादून से देश के तीन प्रमुख शहरों अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी […]

You May Like