आंगनबाड़ी के लिए 35 करोड़ की धनराशि जारी की गई: गणेश जोशी

Prashan Paheli
देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में टेक होम राशन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। टेक होम राशन के अर्न्तगत केन्द्र सरकार द्वारा 58 करोड़ के सापेक्ष 35 करोड़ की धनराशि जारी की गयी है, जिससे आंगनबाड़ियों में समयबद्ध रूप से धनराशि नहीं दी जा पा रही है। इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कहा कि जनवरी तक के सभी देय अतिशीघ्र पूर्ण किये जाए और महिला स्वयं सहायता समूह को जिले में कहीं पर भी कार्य करने का अवसर दिया जाए, ताकि उनके कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो और समूह को और अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क में आंदोलन धरने में बैठे एसएचजी की महिलाओं को समाधनात्मक आश्वासन के साथ वार्ता कर उठाया जाए ताकि आंगनबाड़ियों का कार्य प्रभावित न हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान, डीपीओ बाल विकास अखिलेश मिश्रा, स्वयं सहायता समूह की महिला कार्यकत्री कोमल,रीता नेगी ,फरीदा, सामरा, फर्जाना सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Next Post

लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आने से 22 गायों की मौत

हरिद्वार: लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आकर लक्सर क्षेत्र में 22 गायों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी के सर्वाधिक मामले रायसी क्षेत्र में मिले हैं। क्षेत्र में अभी तक 1100 से अधिक गायों में इसका संक्रमण मिला है। पशुपालन विभाग द्वारा अभी तक आठ सौ पशुओं का […]

You May Like