कौड़ियाला के पास गंगा में गिरी आल्टो कारए 4 के मरने की आशंका

Prashan Paheli
ऋषिकेश: ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर कौड़ियाला के पास आज सुबह एक अल्टो कार के खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप चार लोगों की मौत हो जाने की आशंका जताई गई है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है। मुनी की रेती थाना क्षेत्र के कौड़ियाला के पास बुधवार की सुबह एक कार खाई में गिर गई और उसके बाद सीधे लुढ़क कर गंगा नदी में जा गिरी। एसडीआरएफ ढालवाला की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है जो कि सर्च अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे, जो कि मेरठ के रहने वाले हैं। एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जब कार नीचे गिरी तो उस दौरान वहां पर एक बैग और दो मोबाइल फोन भी मिले हैं और गाड़ी का आगे का बंपर, जिसमें नंबर प्लेट है। उस आधार पर जब उनके परिवार परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 4 लोग इसमें सवार थे जो कि अल्टो कार से गये हैं। समाचार भेजे जाने तक किसी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। अभी आपदा प्रबंधन की टीम पानी में सर्च अभियान चला रही है और परिजनों को भी सूचित मामले में कर दिया गया है।
Next Post

मुख्यमंत्री ने चम्पावत में एक अरब से अधिक की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

चम्पावत: मुख्यमंत्री बुधवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद चम्पावत पहुंचे। उन्होंने जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में 10370.54 लाख की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण भी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीजीआईसी में जनसभा और जनता मिलन कार्यक्रम में […]

You May Like