किशोरी की हत्या कर शव गंगा किनारे फेंका

Prashan Paheli

हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। गांव के ही युवक के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते नाबालिग किशोरी की हत्या कर परिजनों ने शव को गंगा क्षेत्र में फेंक दिया। ऐसे में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पिता और भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन दिन पूर्व प्रेमी युवक ने लक्सर कोतवाली में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

लक्सर कोतवाली की भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी मोनू कुमार का गांव की अपनी बिरादरी की ही एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने इस पर कड़ा एतराज जताया लेकिन युवती नहीं मानी जिसके चलते पांच दिन पूर्व युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

युवती का कोई सुराग न लगने पर उसके प्रेमी मोनू ने सात अगस्त को लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका गांव की ही 17 वर्षीय लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है जिसके बालिग होने पर वह दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन दो दिन से युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।

प्रेमी युवक ने उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी कि शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर होकर बह रही गंगा नदी के किनारे कट्टे में बंधा एक शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो कट्टे में बंधा शव लापता नाबालिग किशोरी का निकला।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा गुमशुदगी के मामले को हत्या के मामले में तरमीम करते हुए मृतक युवती के पिता मदन एवं भाई रवि के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर लिया है।

एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामला ऑनर किलिंग का है। मृतका के पिता एवं भाई घर से फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

उत्तराखंड वालों को बालाजी मंदिर में दर्शन करने में मिलेगी प्राथमिकता, सतपाल महाराज ने कहा-एलीट पर्यटन को बढ़ावा देना जरूरी

देहरादून: आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ऐसा एमओयू करने जा रहे हैं, जिससे राज्य के तीर्थयात्रियों को बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन में भी प्राथमिकता मिलेगी। जबकि, बालाजी के दर्शन के बाद उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य के तीर्थ धामों में। इसके साथ ही देश के 12 ज्योतिर्लिंगों […]

You May Like