भारी बारिश के अलर्ट के बाद फूलों की घाटी और रुद्रनाथ में दो दिन बंद रहेगी आवाजाही
चमोली : चमोली जिले में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क और केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से फूलों की घाटी ओर रुद्रनाथ की यात्रा मार्ग पर 16 व 17 सितम्बर को आवाजाही बंद करने के आदेश दिये गये हैं।
प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद दोनों ही स्थानों की यात्रा को लेकर अग्रिम आदेश जारी किये जाएंगे।