सीएम के एम्स में भर्ती होने के बाद विपक्ष ने उठाए सवास्थ्य सेवाओं में सवाल

Prashan Paheli

देहरादून:  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। वह दिल्ली एम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लेकिन इसके बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री के बहाने प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोरदार हमला किया।

क्षी दल कांग्रेस का सरकार पर सीधा हमला इसलिए भी है क्योंकि सीएम के पास ही स्वास्थ्य महकमा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित होने के बाद दून मेडिकल कॉलेज से दिल्ली एम्स के लिए रेफर हो चुके हैं।

मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में साफ है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हल्का बुखार है और उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण भी है। बस इसी प्रेस रिलीज को जरिया बनाकर विपक्षी दल त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है।

विपक्ष ने सरकार पर यह कहते हुए हमला किया है कि प्रदेश में हल्के बुखार और हल्के संक्रमण का भी इलाज नहीं है तो उत्तराखंड में संक्रमित हो रहे लोगों का इलाज कैसे हो पा रहा है।

विपक्ष का कहना है कि इससे पहले उत्तराखंड के तमाम बड़े नेता और मंत्री, विधायक भी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज पर भरोसा करने के बजाए केंद्रीय संस्थानों पर ज्यादा भरोसा करते हुए नजर आए हैं।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री जिस तरह से दिल्ली गए हैं, उससे यही संदेश जा रहा है कि हल्के संक्रमण में भी उत्तराखंड के बड़े अस्पताल इलाज करने में सक्षम नहीं हैं।

Next Post

सिविल अस्पताल में कोविड नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां

रुड़की:  भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। जिसको लेकर युवाओं का तांता रुड़की के सिविल अस्पताल में लगा हुआ है।  इस दौरान भारी भीड़ होने के कारण सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। इन दिनों रुड़की में भारतीय सेना के लिए […]

You May Like