प्रशासन ने फिर की गेस्ट हाउस-रिजॉर्टों में छापेमारी, चार रिजॉर्ट सीज
नैनीताल: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सबसे पहले नैनीताल जिले के धारी तहसील प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते ही पांच अवैध संचालित रिजॉर्ट सीज किये थे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए धारी तहसील प्रशासन ने एक बार पुनः शुक्रवार को चार और रिजॉर्ट सीज कर उन पर अर्थदंड लगाया है।
साथ ही एक होम स्टे पर कूड़ा फैलाने व फेंकने को लेकर कार्रवाई की गई तथा एक अन्य रिजॉर्ट से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिए विधि प्रयोगशाला भेज दिया है। स्थानीय तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई पर एक बार फिर से स्थानीय होम स्टे व रिजॉर्ट मालिकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसडीएम धारी योगेश सिंह मेहरा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होम स्टे व रिजॉर्ट में छापेमारी की। मेहरा ने बताया कि धारी तहसील के सलियाकोट स्थित द नेचर वाक टु विलाशिति के 7 कमरे, आनंद रिट्रीट के 5 कमरे, द फॉरेस्ट रेस्टोरेंट एंड कैफे में 5 कमरे व व्हिस्पर चैलेट एस्टेट का एक कमरा सीज कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा द डिग्निटी हिमालयन स्पा रिसॉर्ट जोस्था पर खाद्य सामग्री के अनदेखी के दृष्टिगत खाद्य नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं। मोंटागन होम स्टे पर कूड़ा फैलाने के अभियोग में जुर्माने की कार्रवाई की गई।
एसडीएम मेहरा ने बताया यह रिसोर्ट व होम स्टे बिना पंजीकरण के साथ एफएसएसएआई के मानकों के विपरीत किचन का संचालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी