अवैध खनन और अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई : धामी

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री ने अवैध अतिक्रमण एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशन के अनुपालन में मसूरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी /कार्मिकों की टीम के साथ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मौके पर मौजूद अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। तथा संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया है कि अवैध अतिक्रमण एवं अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Post

स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक ली

हरिद्वार: मानसून के आते ही प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारियां अब ओर बढ़ गईं हैं। कोविड और डेंगू कंट्रोल के साथ ही बाढ़ आपदा व कांवड मेले में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रखने की बड़ी जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य विभाग के ऊपर आ गई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा […]

You May Like